आजमगढ़: समतामूलक समाज की पक्षधर मंजू भारती ने किया इनाम की घोषणा
By -Youth India Times
Friday, April 15, 2022
0
भलुआई सुरजीपुर ग्रामसभा की महिला प्रधान की हो रही सराहना रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। संविधान सभा के अध्यक्ष रहे देश के बहुमूल्य रत्नों में एक डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रेरणा से गांव के विकास में जुटी महिला प्रधान ने उनके गुरुवार को जयंती समारोह पर जो घोषणा की उसके लिए विरले लोग ही आगे आते हैं। डा० अंबेडकर जयंती की 131वीं जयंती समारोह पर प्रेरणास्रोत महामानव की प्रतिमा के समक्ष बिलरियागंज विकास खंड क्षेत्र के भलुआई सूरजीपुर गांव की महिला प्रधान ने जयंती समारोह के संबोधन में जिस बात की घोषणा की उनके ऐलान ने उपस्थित जनसमूह को चकित कर दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग महिला प्रधान की इस घोषणा से आह्लादित हो उठे। बिलरियागज क्षेत्र के भलुआई सुरजीपुर गांव से निर्वाचित महिला प्रधान मंजू भारती ने जयंती समारोह में डा० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद अपने संबोधन के दौरान घोषणा किया कि हमारी ग्रामसभा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। वहीं टेक्निकल ग्रेड यानी आईआईटी की परीक्षा में सफल होने वाले लोगों को 20,000 तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराकर आईएएस व आईपीएस की परीक्षा में सफल होने वाले को 50000 रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह के बीच महिला प्रधान द्वारा की गई इस घोषणा से पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं जब महिला प्रधान के इस घोषणा की जानकारी क्षेत्र के लोगों को हुई तो पूरे इलाके में इस महिला प्रधान के कार्यशैली की मुक्त कंठ से लोग प्रशंसा करते दिखे। महिला प्रधान ने यह भी घोषणा किया कि हमारे ग्रामसभा में सफलता प्राप्त करने वाले हर किसी परीक्षार्थी के लिए यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। साथ ही गांव के विकास के लिए जहां भी जनहित में कोई कार्य आवश्यक होगा बगैर भेदभाव के उस कार्य को अवश्य पूरा कराने की कोशिश करूंगी।