आजमगढ़: विधायक और यूबीआई आरएम ने फीता काटकर वक्रांगी केन्द्र का किया उद्घाटन
By -Youth India Times
Monday, April 04, 20221 minute read
0
आजमगढ़, 4 अप्रैल। सठियांव बाजार स्थित वक्रांगी ग्राहक सेवा केंद्र (संबद्ध यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) का शुभारंभ सोमवार को भव्य समारोह के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर मनोज शर्मा व क्षेत्रीय विधायक अखिलेश यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आरएम मनोज शर्मा ने वक्रांगी केंद्र के प्रबंधक विकास यादव को शुभकामना देते हुए कहाकि इस केंद्र के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग में करने में काफी आसानी होगी। विधायक अखिलेश यादव ने शुभकामना देते हुए कहाकि उनके स्तर से केन्द्र को हर तरह का सहयोग प्राप्त होगा वहीं इस केंद्र से क्षेत्र के लोगों को पैसे के लेनदेन एवं सरकारी योजनाओं सहित तमाम सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेवराम यादव ‘करैली’, सुभाषचन्द्र सिंह पत्रकार, श्याम नारायण चौहान, डॉ. रमेश मौर्य, इफ्तेखार खान काशीपुरी, रामहर्ष नेता, हरिश्चंद्र राम, रामदवर राम, सूबेदार यादव, रामदरस यादव, नंदलाल यादव, श्रीकांत यादव, विशाल यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।