भाभी पर हमले के बाद देवर ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0

पड़ोस की किशोरी को भी किया घायल
मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर लीलहवा में मंगलवार अपराह्न अज्ञात कारणों को लेकर एक देवर ने अपने सगी भाभी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। साथ ही पडोस के एक किशोरी को लहू-लुहान कर दिया। इसके बाद खुद छत में बनें हुक में फांसी का फंदा लगा कर झुल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शौरभ राय शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया जहां भाभी की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अज्ञात कारणों के चलतें 20 वर्षीय अनरजीत यादव पुत्र परमहंस अपराह्न अपने बड़ी भाभी 28 वर्षीय प्रतिमा यादव पत्नी सतेन्द्र यादव पर कुल्हाड़ी लेकर हमला बोल दिया। भाभी को लहू-लुहान करने के बाद हमलावर बाहर निकला तो पडोस की 14 वर्षीय अंशिका पुत्री सुबाष यादव पर भी हमलावर हो गया तथा लहुलुहान कर दिया। जिससे मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। घटना के समय भाई सतेन्द्र गांव में ही मजदूरी करने गया हुआ था ।घटना को अंजाम देने के बाद अनरजीत घर में घुस कर कमरे को बंद कर लिया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने जब दरवाजा खोला तो अनरजीत फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शौरभ राय ने शव को कब्ज़े में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। तथा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां भाभी प्रतिमा की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शौरभ राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना को देखते हुए मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारण का पता लगाया जा रहा है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)