आजमगढ़। बिलरियागंज थाना पुलिस ने गुरुवार को करमैनी गेट के पास से गैंगस्टर एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 13 मार्च को छांगुर अहमद निवासी करमैनी, बालिस्टर कुरैशी निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर, फैसल निवासी सोनबुजुर्ग, साहेब निवासी बातन थाना रौनापार व नदीम निवासी देवापार, थाना जीयनपुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य को सूचना मिली कि गैंगस्टर का आरोपित करमैनी गेट पर मौजूद है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित छांगुर अहमद को पकड़ लिया।