अतरौलिया बाजार से घर जाते समय हुआ हादसा रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बसैया के समीप सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे साइकिल सवार को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार विक्रम गिरी उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लालता गिरी निवासी वैशपुर अतरौलिया बाजार में किसी काम से आए थे जो शाम को अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बसैया के समीप पीछे से एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास तीन लड़के और लड़की है। मृतक किसानी का काम करता था। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार मय हमराही के साथ पहुंच कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।