आज़मगढ़ : भतीजे ने चाचा को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

निर्माणाधीन मकान में सोते समय किया हमला, चाची घायल
आजमगढ़। तरवा क्षेत्र के परसवली गांव में मंगलवार की रात निर्माणाधीन मकान पर सो रहे वृद्ध चाचा की उसके भतीजे ने शराब के नशे में लाठी डंडा से पीट कर हत्या कर दी। चाची को भी मारपीट कर घायल कर दिया। चाची की हालत गंभीर बनी हुई है। पति पत्नी के विवाद में बीच बचाव करना वृद्ध को भारी पड़ गया। आरोपी भतीजे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
परसवली गांव निवासी 65 वर्षीय चंद्रिका पुत्र देवन परिवार के साथ मुंबई रहता है। वह 20 दिन पूर्व पत्नी शीला के साथ मकान का निर्माण कराने के लिए घर आया था। निर्माण कार्य चल रहा था। दंपत्ति मंगलवार की रात निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। घायल शीला ने आरोप लगाया कि रात में चंद्रिका का भतीजा राजीव पुत्र कालिका शराब के नशे में घर पहुंचा। अपनी पत्नी को पीटने लगा। पास में सो रहे, चंद्रिका ने बीच बचाव किया। कुछ देर बाद राजीव ने दूसरी बार भी पत्नी को पीटा। वह रात में कहीं चली गई। रात करीब दो बजे चाचा के पास लाठी लेकर पहुंच गया। पूछने लगा की पत्नी कहा गई। कुछ न बताने पर वह लाठी से पीटने लगा। बीच बचाव में आई पत्नी शीला को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मौके पर ही चंद्रिका की मौत हो गई। शीला के शोर मचाने पर जुटे गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल शीला को राजकीय मेंडिकल कालेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को दो पुत्र है दोनो मुंबई में रहते हैं। तरवा थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने बताया आरोपी भतीजे राजीव पुत्र कालिका को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)