पश्चिम में अखिलेश को बड़ा झटका

Youth India Times
By -
0

सपा के पूर्व महासचिव ने पार्टी एवं सभी पदों से दिया इस्तीफा
सहारनपुर। आजम समर्थक और अखिलेश के बीच चल रही नाराजगी के चलते सपा को पश्चिमी से तगड़ा झटका लगा है। सहारनपुर के सपा नेता सिकंदर अली ने सपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सपा छोड़ने के बाद सिंकदर अली ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सिकंदर अली ने पार्टी छोड़ने के बाद अखिलेश यादव को कायर बताया। उन्होंने कहा, मुस्लिमों को महज वोट बैंक समझने वाले अखिलेश यादव किसी काम के नहीं हैं। अब वह ऐसे दल में जाएंगे जो कि मुस्लिमों के साथ ही देश का भला कर सके।
सपा से इस्तीफा देने के बाद पूर्व महासचिव सिकंदर अली ने अखिलेश यादव मुस्लिमों से भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर सिकंदर बोले, अखिलेश यादव कई मामलों में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह वह सपा नहीं है जो नेता जी मुलायम सिंह यादव के समय थी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट लेकर ही 111 सीटों पर जीते हैं, लेकिन जिस तरह से आजम खान और नाहिद हसन के मसले पर उन्होंने कुछ नहीं किया, इससे साफ है कि जब एक विधायक के लिए खड़े नहीं हो सकते तो आम कार्यकर्ता का क्या साथ देंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)