रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। सिधारी क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर चुके गिरोह का एक सदस्य बुधवार की रात असलहे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सिधारी थाना क्षेत्र में चोरी की लगभग आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुके चोर 18 अप्रैल की रात सरफुद्दीनपुर इलाके में एक व्यक्ति के घर में चोरी की नियत से घुस गए। आहट पाकर परिजनों की नींद खुली और उनके शोर मचाने पर घर में घुसे दो चोर परिजनों को असलहे से भयभीत कर बाइक से फरार हो गए। लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखा था। चोरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। अपने सूत्रों के माध्यम से पुलिस ने चोर गिरोह के बारे में जानकारी की और बुधवार की सुबह सिधारी थाने के मूसेपुर चौकीप्रभारी कमलनयन दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ शाहगढ़ बाजार से गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया। पकड़े गए शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार मोहम्मद हारिश पुत्र स्व० मोहम्मद महमूद मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस को इस मामले में पकड़े गए चोर के साथी लोहरा ग्राम निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद आरिफ की तलाश है। पुलिस गिरफ्तार किए गए चोर से क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के बाबत पूछताछ कर रही है।