आजमगढ़: युवती का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान करने वाला धराया
By -Youth India Times
Thursday, April 07, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे परेशान करने वाले दिल्ली निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। कप्तानगंज क्षेत्र के रहने वाले रामप्रीत वर्मा ने दो दिन पूर्व स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 22 वर्षीय पौत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा करने वाला युवक अलग-अलग मोबाइल नंबरों से हमारे मोबाइल पर फोन कर गाली गुप्ता देते हुए पौत्री से बात कराने के लिए दबाव बनाता है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इंग्लिश ना शुरू की। सारी स्थिति स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया जिसमें गुरुवार को वह फंस गया। बहाने से बुलाए गए आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर स्थानीय पियरिया गांव के समीप धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पकड़ा गया सिकंदर पुत्र मुन्ना जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत वसीरपुर गांव का मूल निवासी है और वह दिल्ली के पूठ खुर्द नार्थ वेस्ट में रहता है।