भाजपा विधायक का जूता हुआ चोरी, नंगे पैर आए वापस, वीडियो हुआ वायरल

Youth India Times
By -
0

आगरा। आगरा की फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ठीपुरी (धिमश्री) में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन के लिए जाते समय जूते बाहर ही उतार दिए और मंदिर के अंदर चले गए। जब विधायक वापस आए, तो मंदिर के बाहर से उनके जूते गायब थे। ये देख सभी हैरान रह गए। जूते तलाशे गए, लेकिन नहीं मिले। इसके बाद विधायक नंगे पैर ही अपनी कार तक पहुंचे। वहीं जब विधायक छोटे लाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो कहते नजर आए कि किसी के पास जूते नहीं होंगे। वह ले गया होगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं विधायक जब बिना जूते के नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर चले, तो वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। बता दें विधायक छोटे लाल वर्मा के साथ सुरक्षाकर्मी और थाने का फोर्स भी मौजूद था। इसके बाद भी जूते चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न लगाता है। वहीं मेले में आए कई लोगों की जेब कटने और महिलाओं के जेवर चोरी होने की शिकायत भी मिली है। लोगों ने बताया कि मेले में ये बहुत आम बात है। कई लोगों का तो कीमती सामान तक चोरी हो जाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)