आजमगढ़: सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, April 06, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट वायरल करने वाले युवक को मेहनाजपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर (नई कोट) निवासी सूचित सिंह पुत्र स्व० सुरेन्द्र सिंह मंगलवार को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे गाँव के अजीत यादव पुत्र स्व० बरसाती यादव द्वारा अपने फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिपप्णी की गयी है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई। लिया। आरोप सत्य पाए जाने पर बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने हमराहियों के साथ उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत यादव पुत्र स्व० बरसाती यादव को क्षेत्र के ग्राम करसड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एंड्राएड मोबाइल फोन बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया है।