लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को तीन जिलों सीतापुर, आजमगढ़ और हापुड़ के जिलाधिकारियों समेत छह आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। दो दिनों में अब तक नौ जिलों के डीएम बदले जा चुके हैं। एसीएस से लेकर प्रमुख सचिव स्तर के कई अफसरों के भी तबादले जल्द होंगे। साथ ही तीन साल से एक ही विभाग में जमे आईएएस अफसरों के विभाग भी बदले जाने की तैयारी है। इसके साथ ही दो आईपीएस भी बदले गए हैं। शनिवार को हुए तबादलों में अमृत त्रिपाठी को जिलाधिकारी आजमगढ़ के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन पर चुनाव में लापरवाही का आरोप है। विशाल भारद्वाज को डीएम सीतापुर से डीएम आजमगढ़ बनाया गया है। अनुज सिंह डीएम हापुड़ को डीएम सीतापुर व मेधा रूपम अपर आयुक्त मेरठ से डीएम हापुड़ बनाई गई हैं। अस्मिता लाल सीडीओ गाजियाबाद से एसीईओ यूपीसीडा और विक्रमादित्य मलिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर से सीडीओ गाजियाबाद बनाए गए हैं।