आजमगढ़: दो लोगों को टक्कर मारने के बाद भाग रहा वाहन पलटा
By -Youth India Times
Sunday, April 24, 2022
0
चालक घायल, पुलिस ने गाड़ी सहित लिया हिरासत में आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार में रविवार सुबह बेकाबू मालवाहक ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक ने मालवाहक की गति और तेज कर दी और भागने लगा। लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। रानी की सराय कस्बे से निजामाबाद जाने वाले मार्ग पर चक सेठवल गांव के पास लोगों ने मालवाहक को घेर लिया। भागने की कोशिश में मालवाहक पलट गया। गाड़ी पलटने पर चालक को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही रानी की सराय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गाड़ी और चालक को अपने साथ थाने ले गई। मालवाहक की टक्कर से घायल हुए दोनों युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।