रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ निजामाबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार को दिन में जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर किए गए अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया निजामाबाद थाना क्षेत्र के आसन राणा मुस्तफाबाद ग्राम निवासी सूर्यभान उर्फ सोनू पुत्र मनोज कुमार को प्रशासन ने बीते 31 मार्च को उत्तर प्रदेश गोंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाबदर कर दिया। इस आदेश की अवहेलना करते हुए सूर्यभान उर्फ सोनू लगातार अपने घर आता-जाता रहा। इसकी सूचना निजामाबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशाद अली को मिली। उक्त अपराधी के घर पर मौजूद होने की जानकारी पाकर मंगलवार को दिन में पुलिस टीम आरोपी सोनू उर्फ सूर्यभान के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में गोवध, शस्त्र अधिनियम एवं गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं।