रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मादक पदार्थों के कारोबार के साथ ही अन्य अपराधों में संलिप्त शातिर अपराधी हारिश की हिस्ट्रीशीट शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोली गई। अब इस अपराधी पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला ग्राम निवासी हारिश पुत्र इम्तियाज पर मारपीट, चोरी, शस्त्र अधिनियम के साथ ही शराब व गांजा के कारोबार में संलिप्तता के मामले पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार हारिश आदतन अपराधी है और अपराधियों से सांठगांठ के चलते क्षेत्र की जनता में भी उसका भय बना हुआ है। उसके द्वारा अपराधिक कृत्यों को संज्ञान में लेते हुए एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर हारिश की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए उसकी निगरानी शुरू कर दी गई है।