आज़मगढ़ : रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत में बैठेंगे संबंधित अधिकारी

Youth India Times
By -
2 minute read
0


ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की कसी जा रही नकेल
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। ग्राम पंचायतों की जगह विकास खंड ब्लाक मुख्यालयों को अपना ठिकाना बनाकर ग्राम्य विकास योजनाओं को देखने की जिम्मेदारी संभाल रहे ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों पर अब शासन स्तर पर निगरानी करने का निर्देश मिला है। इसके लिए प्रशासन स्तर पर अब कवायद की जा रही है। अब ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार अपने तैनाती स्थल पर ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना होगा। इसी क्रम में फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत 89 ग्राम पंचायतों का कार्य भार संभाल रहे 18 ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को सतर्क किया गया है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी को चार से पाँच गांवों का प्रभार सौंपा गया है। पूर्व में ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक मुख्यालय पर बने विभिन्न आवासों को एलाट करा अपना कार्यालय बना लिए थे। इसके चलते ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय तक अपने कार्यों के लिए भागदौड़ करना पड़ता था। सरकार के मंशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी अब क्रमवार रोस्टर के अनुसार आवंटित गांवों में मिलेंगे। सोमवार से शनिवार तक बारी-बारी से एक-एक गांव में एक दिन रहकर गांव की समस्या को देखकर उसका समाधान करेंगे। इन अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की देखरेख की जिम्मेदारी है। अब प्रत्येक गुरुवार को ये जिम्मेदार ब्लाक मुख्यालय पर होने वाली समीक्षा बैठक में अपने समस्त अभिलेखों को लेकर उपस्थित रहेंगे। जहां खण्ड विकास अधिकारी व सहायक उनके कार्यो की समीक्षा करेंगे। शासन की योजनाओं को क्रियान्वयन की समुचित सलाह दी जाएगी। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर सन्तोष कुमार यादव ने बताया कि समय सारणी ब्लाक प्रांगण की दीवाल पर अंकित करा दिया गया है। उसी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला मुख्यालय से भी वरिष्ठ अधिकारी ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025