सपा विधायक का तांडव: आधी रात बाद समर्थकों संग बिजलीघर में की मारपीट
By -Youth India Times
Friday, April 29, 20221 minute read
0
वीडियो वायरल, बिजली कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिजली कटौती को लेकर बिसौली के सपा विधायक आशुतोष मौर्य आधी रात को बिजलीघर पहुंचे। यहां उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कर्मचारियों ने थाने में विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिसौली से सपा विधायक आशुतोष मौर्य गुरुवार आधी रात समर्थकों के साथ बिजलीघर पहुंच गए। आरोप है कि बिजली कर्मियों से मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिजली विभाग के संविदा कर्मियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। घटना से नाराज बिजली कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान किया है। जबकि विधायक की ओर से तहरीर देकर बिजली कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि रात में कोल्ड स्टोर की लाइट जल रही थी लेकिन नगर में बिजली नहीं थी। ऐसे में उन्होंने कर्मचारियों से लाग बुक देखने की मांग की, तो बिजली कर्मी ने अभद्रता की।