आजमगढ़: धनउगाही पर दो सिपाहियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलम्बित
By -Youth India Times
Friday, April 01, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में पुलिस कर्मियों द्वारा धन उगाही किए जाने की शिकायत संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इस मामले में दोषी मिले दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार बीते 29 मार्च को मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा था। वाहन को छोड़ने के एवज में मेहनाजपुर थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी मोहन प्रसाद एवं आरक्षी गुलाब यादव द्वारा धन उगाही की गई। इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की जांच का निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक नगर को दिया। एसपी सिटी द्वारा की गई जांच में धन उगाही की शिकायत सत्य पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को मामले में दोषी पाए गए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।