आजमगढ़: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदी थी बीएड की छात्रा
By -Youth India Times
Friday, April 08, 2022
0
आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने वाली बीएड छात्रा को उसके पड़ोस के रहने वाले ही दो युवकों ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया था। इस बात का खुलासा मृतका द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के माध्यम से हुआ। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि पल्हनी गांव की रहने वाली बीएड की छात्रा अंशिका यादव (22) ने गुरुवार की शाम घर से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित नीबी गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची रानी की सराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसी तरह मृतका की शिनाख्त हो जाने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव देखने के बाद मृतका के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच मृतका द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट परिवार वालों के हाथ लगा जिसे लेकर मृतका का भाई रानी की सराय थाना पहुंचा। मृत्यु से पूर्व सुसाइड नोट में मृतका द्वारा लिखी गई बातों को पुलिस ने संज्ञान में लिया। बताते हैं कि मृतका के पड़ोस के रहने वाले दो युवक करीब एक माह पूर्व उसके कालेज पहुंचे जहां पर वह बीएड का प्रशिक्षण ले रही थी। वहां दोनों ने अंशिका को इस बहाने से अपने साथ लिया कि बैंक से पैसा निकालने के लिए तुम्हारी मां ने बुलाया है। पड़ोसी होने के नाते वह उनकी बातों में आ गई और उनके साथ घर के लिए चल दी रास्ते में दोनों ने अंशिका को नमकीन में मिला नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके चलते वह अपना होश खो बैठी। इसके बाद दोनों युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और मोबाइल फोन से उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। इस घटना के बाद आरोपी युवक अंशिका को ब्लैकमेल करने लगे। उनके कृत्य से परेशान होकर बीएड छात्रा ने आत्महत्या जैसा कड़ा निर्णय लेते हुए सुसाइड नोट लिखा जिसमें दोनों का नाम दर्ज करने के बाद गुरुवार की शाम वह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के भाई गोलू यादव की तहरीर पर रानी की सराय थाने में आत्महत्या के लिए छात्रा को उत्प्रेरित करने वाले सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी ग्राम निवासी सूर्यभान यादव पुत्र स्वर्गीय केश यादव तथा विवेक गौड़ उर्फ खलिहर पुत्र सिंहासन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी सूर्यभान यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।