आजमगढ़: पुलिस लाइन से हटाया गया पटरी अतिक्रमण, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Monday, April 25, 2022
0
लाउडस्पीकर से दी चेतावनी हटा लें सामान नहीं तो होगा जप्त आजमगढ़। शहर की सड़कों की फुटपाथ पर पटरी दुकानदारों के साथ ही वाहनों के कब्जे के चलते पैदल चलने वाले राहगीरों का आना-जाना दुभर हो जाता है। जाम के चलते जहां हादसे की संभावना बनी रहती है वहीं कभी कभार विवाद की भी स्थिति हो जाती है। इसको लेकर कई बार तमाम सवाल खड़े हो चुके हैं। यातायात सप्ताह के दौरान चलाये जा रहे अभियान में सड़कों पर चलने वाले लोगों को तथा वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। अब फुटपाथ को लेकर भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को दिन में पुलिस लाइन के आसपास तमाम गुमटी लगाकर, पटरी पर दुकान सजा कर बैठे लोगों को शहर कोतवाली पुलिस ने लाउडस्पीकर से हिदायत देते हुए फरमान सुनाया कि शहर कोतवाली के आसपास के तमाम दुकानें सड़कों पर फुटपाथ पर लगाए हैं वे उसे जल्द से जल्द हटा लें, अन्यथा की स्थिति में पटरी और फुटपाथों पर लगी दुकानों के सामानों को जप्त कर लिया जायेगा। पुलिस की चेतावनी के बाद पटरी दुकानदारों में हड़कंप मैच गया। लोग अपने अपने दुकानों को उठाकर ले जाने की जुगत में लगे हुए थे।