आजमगढ़: डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, तीन फरार
By -Youth India Times
Thursday, April 21, 2022
0
आरोपियों के कब्जे से असलहे व राड बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाने की पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के फद्दूपुर गांव स्थित बेसो नदी पुल के पास डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस दौरान तीन बदमाश पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे सेपुलिस ने दो तमंचे मय कारतूस, लोहे की राड आदि बरामद किया है। तरवां थानाप्रभारी रत्नेश दूबे को बुधवार की रात सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक फद्दूपुर गांव के पास बेसो नदी पुल पर एकत्र हुए हैं। संदेह होने पर पुलिस टीम रात करीब 9.30 बजे बताए गए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ी। पुलिस देख वहां मौजूद युवक भागने का प्रयास किए लेकिन पांच पुलिस की पकड़ में आ गए। जबकि तीन अन्य मौके से भागने में कामयाब रहे। तलाशी के दौरान पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे व कारतूस के साथ ही लोहे की राड व सरिया आदि बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी गिरफ्तारी स्थल पर डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में रिंकू राम पुत्र खरचू राम ग्राम उचहुंआ, सूरज यादव पुत्र अशोक यादव ग्राम खजुरा, विवेक सिंह पुत्र अनिल सिंह ग्राम कोटा, बब्लू यादव पुत्र स्व० जगलाल ग्राम तितिरा दुम्मापार थाना क्षेत्र तरवां तथा मुकेश कुमार पुत्र विश्वनाथ ग्राम बहलोलपुर सचुई थाना चिरैयाकोट जिला मऊ के निवासी बताए गए हैं। पुलिस इस मामले में फरार हुए ऋषभ सिंह निवासी हुरमुजपुर हाल्ट व लाल यादव निवासी बघाई थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर तथा तरवां क्षेत्र के तितिरा दुम्मापार निवासी गुड्डू यादव पुत्र नंदलाल यादव की तलाश में जुट गई है।