आजमगढ़: बलिया में हुए पत्रकार उत्पीड़न को लेकर ईजा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
By -Youth India Times
Tuesday, April 05, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। आईडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इकाई आजमगढ़ ने बलिया जनपद में हुए पेपर लीक मामले फर्जी ढ़ंग से फंसाए गये तीन पत्रकारों को लेकर मंगलवार को ईजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ अमृत त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पत्रकारों को फर्जी ढंग से फंसाए जाने की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय और पत्रकारों के उपर लगे हुए मुकदमे को वापस लिया जाए। इस अवसर पर विवेकानंद पांडेय जिलाध्यक्ष ईजा, पृथ्वी राज सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, विशाल सिंह, श्याम जी उपाध्याय, मनोज कुमार, मुकेश सिंह, दुर्गा सिंह आदि लोग उपस्थित थे।