रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के जाफरपुर स्थित कांशीराम कालोनी में महिला के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जाफरपुर कांशीराम कालोनी निवासी महिला के पति ने मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कालोनी के रहने वाले मनचले युवक ने उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को बुरी तरह मारापीटा, जिससे महिला अचेत हो गई। पुलिस ने शनिवार की सुबह जाफरपुर कालोनी में आरोपी के आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पुत्र विसर्जन राजभर गाजीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत दरबेपुर गांव का मूल निवासी बताया गया है।