रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने रिहायशी मंडई को आग के हवाले कर देने के आरोप में वांछित मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकरौल ग्राम निवासी लालबहादुर पुत्र स्व० टिल्लू का आरोप है कि बीते 11 अप्रैल की दोपहर आबादी की भूमि पर टाटी बांधने की बात को लेकर हुए विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान विपक्षियों ने पीड़ित की रिहायशी मंडई को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में पीड़ित को भारी नुकसान उठाना पड़ा जबकि एक भैंस भी झुलस गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विपक्ष के मेवालाल पुत्र चुल्ली, उसकी पत्नी दुर्गावती तथा पुत्री गुड़िया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बुधवार को दिन में पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी और घर पर मौजूद मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया।