रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दो वर्ष पूर्व जहानागंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे 25,000 के ईनामी अपराधी को रविवार की रात लाटघाट क्षेत्र से असलहे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। जहानागंज थाना क्षेत्र में विगत 2 जनवरी 2020 की शाम हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खांड़ ग्राम निवासी जितेंद्र उर्फ सुनील पुत्र रामबचन यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। घटना के बाद से फरार चल रहे जितेंद्र यादव उर्फ सुनील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। रविवार की शाम जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को सूचना मिली कि फरार ईनामी अपराधी जितेंद्र उर्फ सुनील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में मौजूद है। रात करीब 8 बजे पुलिस ने उसे लाटघाट नहर पुलिया के करीब गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।