रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला पुलिस ने बीते 5 अप्रैल को क्षेत्र के भैंसासुर गांव के पास ईंधन गैस एजेंसी के डिलेवरी वैन को रोक लूट की घटना में रेकी करने वाले बदमाश को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पूर्व पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को भैंसासुर गांव के समीप गैस के डिलवरी वाहन से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कर्मचारियों को असलहे से आतंकित कर 28840 रुपये लूट लिए थे। इस सम्बन्ध में अहरौला थाने में लूट का मुकदमा पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के नाम प्रकाश में आ गए। बीते मंगलवार की सुबह पुलिस ने इस घटना में शामिल शातिर लुटेरे रामकृपाल निवासी अंगराघाट थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी से हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि वारदात में शामिल अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम हमीरपुर थाना पवई द्वारा रेकी की गई थी। बुधवार को थानाप्रभारी अहरौला राजेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि वांछित आरोपी विशाल सिंह क्षेत्र के सकतपुर बाजार में मौजूद है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया गया है।