दो के विरूद्ध विद्युत अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, एक का बढ़ाया अधिभार आजमगढ़। उप निरीक्षक, प्रभारी प्रवर्तन दल, आजमगढ़ राकेश सिंह यादव ने बताया कि आज 26 अप्रैल को प्रबंध निदेशक डिस्कॉम वाराणसी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल शक्ति भवन लखनऊ प्रकाश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में कस्बा पल्हना थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के अंतर्गत सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अनिल कुमार पुत्र हर्षनाथ सिंह, चंद्रकेश यादव पुत्र शिव मूरत यादव निवासीगण कस्बा पलना थाना देवगांव जिला आजमगढ़ के विरुद्ध धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की कार्रवाई की गई। 2 उपभोक्ताओं के विरुद्ध डिश कनेक्शन किया गया तथा एक का अधिभार बढ़ाया गया। यह कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।