आजमगढ़: पिकअप वाहन पर लदे गोवंश बरामद, कसाई गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर सरदारगंज नहर पुलिया के समीप बोलेरो पिकअप वाहन पर लदे दो गोवंश बरामद करते हुए वाहन में सवार कसाई को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिंहपुर- मेंहनगर नहर मार्ग पर स्थित सरदारगंज नहर पुलिया के समीप दोपहर करीब 2.30 बजे बोलेरो पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक बांधकर रखे गए दो गोवंश की बरामदगी करते हुए वाहन में सवार युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। कब्जे में लिए गए वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। इस मामले में पकड़ा गया शमीम अहमद पुत्र इकराम मेंहनगर थाना क्षेत्र के विषहम मिर्जापुर गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)