मऊ: पारिवारिक कलह से विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
By -Youth India Times
Friday, April 01, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद गाँव निवासी नेहाल पुत्र कमाल का निकाह 2017 में निज़ामाबाद आजमगढ़ निवासिनी किश्वर पुत्री अजमूल हसन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था।निकाह के एक वर्ष बाद पारिवारिक कलह शुरू हो गया।जिसको लेकर विवाहिता ने शुक्रवार की सुबह कमरे का दरवाजा बंद कर गले मे फंदा लगाकर जान दे दी।इसकी जानकारी परिजनों को लगभग 10 बजे तब हुई जब काफी देर दरवाजा नही खोला।दरवाजा खोलवाने की कोशिश की मगर दरवाजा न खुलने से आस पास के लोगो ने मौके पर पहुचकर दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटकता विवाहिता शव मिला परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस विवाहिता का शव फंदे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतिका का पति दूसरी शादी कर मुंबई में रहता है घर पर मृतका के साथ तथा दो देवर रहते हैं दोनों देवर मुहम्मदाबाद गोहना एक इलेक्ट्रिशियन के दुकान पर काम करते हैं जो वहीं पर रहते भी हैं घर नहीं आते हैं घर पर सिर्फ मृतिका तथा उसकी सास रहती हैं। इस बाबत कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि मृतिका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।