आजमगढ़: निमिया के डार मईया झूलेली... भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

Youth India Times
By -
0

देवी जागरण में देर रात तक कलाकारों ने बांधा शमां
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। नवरात्र के समापन की पावन बेला पर नगर के गुरुघाट (गुरूटोला) पर स्थित देवालयों के मध्य बने मंच पर कलाकारों ने देवी गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
आजाद सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित देवी जागरण में उपस्थित श्रोतागण देवी गीतों की प्रस्तुति पर जमकर थिरके। गायक कलाकार इंद्रदेव गुप्ता ‘डब्लू’ द्वारा प्रस्तुत निमिया के डार मैया झुलेली झलुअवा देवी पचरा गीत की प्रस्तुति ने लोगों की जबरदस्त वाहवाही लूटी। कलाकार राज आजमी ने भी अपने दरश दिखा जा ओ शेरों वाली मईया गीत की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। मां शारदा संगीत एकेडमी के संचालक राज तुषार सिंह की प्रस्तुति श्रीराम- जानकी बैठे हैं मेरे सीने में सुनाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कलाकार चंदन के सोहर गीत पर जमकर तालियां बजीं तो बृजेश सहित अन्य कलाकारों ने भी भक्ति गीतों को सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटा। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रोतागण भी देवी गीतों का भरपूर आनंद लिया। अंत में देवी दुर्गा व हनुमानजी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर दिलीप सोनकर, सुनील सोनकर, लल्लन, सोनू चौरसिया, कमलेश सोनकर सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)