नहाते समय महिला का बनाया था वीडियो रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। स्नान कर रही महिला का मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो बनाने वाले मनचले युवक को पुलिस ने कड़ा सबक सिखाते हुए सलाखों के पीछे डाल दिया। जीयनपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि क्षेत्र के बेलसर जमीन बेलसर ग्राम निवासी राहुल पुत्र दुखहरन पीड़िता के स्नान दृश्य का वीडियो बनाकर उसे ग्राम के लोगों के बीच प्रदर्शित कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया। शनिवार की दोपहर जीयनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विजय नारायण पांडेय व उनके सहयोगियों ने आरोपी को उसके गांव के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के नजदीक से अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना कर दिया गया।