आजमगढ़: दूसरे की जगह परीक्षा देते दो मुन्नाभाई धराये
By -
Monday, April 04, 20221 minute read
0
आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए सख्त कदम उठाया गया। हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर लगाए गए हैं। इस सारी व्यवस्था को धता बताकर हाईस्कूल की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते दो मुन्ना भाई पकड़े गए। केंद्र व्यवस्थापकों ने स्थानीय थाने में जिन दोनों छात्रों और उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र में स्थित कमला देवी इंटर कॉलेज व जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट क्षेत्र में सोमवार को हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा चल रही थी।
Tags: