सिपाही के परिवार ने न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस पर पोस्टर किया चस्पा
By -Youth India Times
Tuesday, April 26, 2022
0
लखनऊ। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के दुबे के पड़ाव स्थित होटल में एक साल पहले हुई सिपाही की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को परिजनों ने न्याय के लिए एसएसपी दफ्तर पर पोस्टर चस्पा कर दिए। परिजनों का आरोप है कि बेेटे ने आत्महत्या नहीं की। उसकी हत्या की गई थी। एसएसपी ने परिजनों से मुलाकात कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया है। बता दें कि आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के मोहल्ला बैमन निवासी लोकेन्द्र सिंह चाहर सिपाही थे। पुलिस कंट्रोल रूम में उनकी तैनाती थी। बीते आठ मार्च 2021 को दुबे के पड़ाव स्थित एक होटल के कमरे में सिपाही का शव मिला था। अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था। पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या मान रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि एक साल बीत जाने के बाद भी पुलिस ने काई कार्रवाई नहीं की है। सोमवार को मृतक का भाई महेश चाहर एसएसपी कार्यालय पहंुचा। परिसर के बाहर दीवार पर पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर में लिखा है सिपाही लोकेंद्र सिंह को न्याय दो, हत्यारों को गिरफ्तार करो, हत्यारों को फांसी की सजा दिलाओ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले में परिवार वालों ने मुलाकात की है। इसकी जांच कराई जाएगी, जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।