आजमगढ़: पेड़ से साड़ी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव
By -
Saturday, April 23, 2022
0
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदवा के बगीचे में चिलबिल के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटककर राकेश कुमार (23) ने जान दे दी। उस समय उसके परिवार के लोग गांव में ही एक व्यक्ति के मरने की खबर पर उसके घर गए थे। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। राकेश मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते थे। शुक्रवार की रात घर के सभी सदस्य गांव में एक व्यक्ति के मरने पर उसके घर गए थे। उसी दौरान राकेश ने घर से कुछ दूर स्थित बगीचे में साड़ी के सहारे चिलबिल के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Tags: