मुहम्मदपुर विकासखंड में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक रिपोर्ट-अशरफ जमां आजमगढ़, 28 अप्रैल। मुहम्मदपुर विकासखंड क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक गुरुवार को विकास खंड सभागार में आयोजित की गई, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहाकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहाकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान और स्वाभिमान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। गांव में कोई भी पात्र शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से छूटने न पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वे शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कराएं जिससे सभी पात्रों को लाभ मिल सके। बैठक में सीडीपीओ इसरार अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी लालजी यादव, महेंद्र यादव, जियालाल यादव, जाहिद खान, इकबाल, कमल सिंह, प्रेमचंद जायसवाल, वीर बहादुर सिंह, अरुण कुमार, संतोष कुमार, गुफरान अहमद, गिरधारी यादव, रामचंद्र राम, पवन कुमार, बलिराम, रामचंद्र राय आदि उपस्थित रहे।