आजमगढ़: जेल से रिहा बलिया के पत्रकारों का किया गया अभिनन्दन
By -Youth India Times
Tuesday, April 26, 2022
0
जनता व समाज के हित हमेशा चलती रहेगी कलम-दिग्विजय सिंह निष्पक्ष पत्रकारिता का गला घोंटने का हो रहा काम-मनोज आजमगढ़। विगत 1 माह पूर्व बलिया जनपद के जिला प्रशासन द्वारा पेपर लीक मामले में फर्जी ढंग से फंसाकर जेल भेजे गये तीनों पत्रकारों के रिहा होने पर जनपद के पत्रकारों द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। मंगलवार को सिधारी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में बलिया के क्रांतिकारी बहादुर पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा एवं मनोज गुप्ता का जेल से रिहा होने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने कहाकि जिला प्रशासन चाहे जितना भी जुल्म ढाह ले वह झुकने वाले नहीं हैं। जनता व समाज के हित उनकी कलम हमेशा चलती रहेगी। अन्याय और जुल्म का विरोध न करना भी जुल्मी के साथ खड़ा होने के बराबर है । पत्रकारिता समाज का दर्पण है जिला प्रशासन ने जिस तरह से अपनी खामियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को प्रताड़ित कर गिरफ्तार करवाया उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है । उन्होंने कहाकि जब तक बलिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का निलंबन और स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक पत्रकारों की लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम में बोलते हुए पत्रकार अजीत ओझा व मनोज गुप्ता ने कहाकि पत्रकारिता को जीवंत रखने के लिए उन्हें एक नहीं कई बार जेल जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे । आज डर का माहौल बनाकर निष्पक्ष पत्रकारिता का गला घोंटने का काम हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा व संचालन विजय कुमार देवव्रत ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संदीप उपाध्याय, सुभाषचंद्र सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, रतन प्रकाश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, रामसिंह यादव, विवेक गुप्ता, राम सिंह गुड्डू, देवव्रत श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, विभाष सिन्हा, उदयराज शर्मा, राजू प्रजापति, राजीव कुमार, रवि सिंह, ओम अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह हीरु आदि पत्रकार उपस्थित रहे।