आजमगढ़: दूसरे के नाम पर परीक्षा देने वाला आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, April 05, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बघैला स्थित परीक्षा केंद्र पर सोमवार को दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पकड़े गए परीक्षार्थी के विरुद्ध आरोप लगाया गया है कि आरोपी विद्यासागर पुत्र रामधनी निवासी ग्राम सोहरैया हाफिज थाना क्षेत्र जीयनपुर परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी की फोटो स्क्रेच करके उसके स्थान पर स्वयं परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया। मंगलवार को बिलरियागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने उक्त मुकदमे से संबंधित आरोपी विद्यासागर पुत्र रामधनी को गिरफ्तार कर लिया।