आजमगढ़: अंगूठा निशान का क्लोन तैयार कर रुपए उड़ाने वाला जालसाज धराया

Youth India Times
By -
0


लैपटॉप समेत तमाम उपकरण बरामद
साइबर क्राइम एक्सपर्ट आईपीएस त्रिवेणी सिंह की मदद से मिली सफलता
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। साइबर अपराध के अनगिनत मामलों को सुलझाने में महारत हासिल करने वाले सुपर कॉप आईपीएस त्रिवेणी सिंह की मदद से जनपद की पुलिस ने अंगूठा निशान का क्लोन तैयार कर लोगों के बैंक खाते से रुपए उड़ाने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मेहनाजपुर क्षेत्र का रहने वाला आरोपी अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस उससे वारदात के बाबत पूछताछ में जुटी है।
मेहनाजपुर कस्बे के रहने वाले मोहम्मद गफ्फार खान ने बीते 14 अप्रैल को परिक्षेत्र के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के खाते से अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा लगभग दो लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे प्रकरण से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एवं जिले में पुर्व में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह जिन्हें साइबर अपराध को सुलझाने में महारत हासिल है, उनसे मदद मांगी। सुपर कॉप त्रिवेणी सिंह की मदद से सारे तथ्य जुटाकर साइबर अपराध करने वाले अपराधी अहागीर शेख उर्फ आदिल पुत्र अली अब्बास निवासी ग्राम सिहुका अबीरपुर थाना क्षेत्र मेहनाजपुर को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से लैपटॉप मय चार्जर, फिंगर प्रिंट तैयार करने में प्रयुक्त केमिकल, बायोमैट्रिक स्कैनर, 200 से ज्यादा तैयार किए गए फिंगरप्रिंट क्लोन, फिंगरप्रिंट पैड, बटर पेपर, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा दो मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वह पहले ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था। उसके यहां एक साल पूर्व आए राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र निवासी अजीत सिंह नामक युवक ने फिंगरप्रिंट क्लोन तैयार करना सिखाया। इसके बाद जल्दी धनवान बनने की कोशिश में अहागीर उर्फ आदिल साइबर अपराध में संलिप्त होकर लगभग 165 लोगों को अपना शिकार बनाते हुए करीब 20 लाख रुपए की चपत लगा चुका है। इस मामले में पकड़े गए साइबर अपराधी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी में साइबर अपराध के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल एवं साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व उनके टीम की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)