आज़मगढ़ : संविदा कर्मी ने सहायक विकास अधिकारी को पीटा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास पर कार्यरत सहायक विकास कृषि अधिकारी को संविदा पर कार्यरत बीपीएम से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट हो गई। इस संबंध में कृषि अधिकारी ने संबंधित थाने में तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अजमतगढ़ खंड विकास पर कार्यरत सहायक विकास कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार भारती ने अजमतगढ़ कार्यालय पर सोमवार को बैठक बुलाई थी। जिसमें संविदा बीपीएम पद पर कार्यरत हेमंत कुमार निवासी छपरा सुलतानपुर अनुपस्थित रहे।
जिससे कृषि कार्य के लिए क्षेत्र में त्वरित रूप से शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर बैठक बुलाई गई थी। जिसको लेकर नाराज सहायक विकास कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने बीपीएम को अनुपस्थित कर दिया। वहीं वेतनावली के लिए उपस्थिति पंजिका पर सहायक कृषि अधिकारी से हस्ताक्षर के लिए कहा जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले शासकीय कार्य को पूरा करने के उपरांत पत्रावली पर हस्ताक्षर किया जाएगा। जिसको लेकर प्रदीप कुमार व हेमंत के बीच कहासुनी हो गई और दोनों में मारपीट होने लगी। सहायक विकास कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार भारती ने सोमवार की शाम पांच बजे जीयनपुर थाने पर पहुंचकर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को लिखित तहरीर दी। जिसके उपरांत कोतवाल ने मेडिकल के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा और मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)