आजमगढ़: समाज को नई दिशा एवं समाज का मार्ग प्रशस्त करती हैं हरिऔध की कविताएं-प्रहलाद पाण्डेय
By -Youth India Times
Friday, April 15, 2022
0
निजामाबाद कस्बे में कवि सम्राट पंडित अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की जयंती मनाई गयी रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद कस्बे में कवि सम्राट पंडित अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की जयंती शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाई गयी। लोगों ने उनके पैतृक नगर में गोष्ठि का आयोजन कर उन्हें याद किया । जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव व संचालन साहित्यकार डॉ.शाहनवाज ने किया। अपने सम्बोधन अधिशाषी अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय ने कहा कि हरिऔध जी ने अपनी कविताओं से मानवीय करुणा, मानवीय गरिमा, मानवीय स्वतंत्रता की आकांक्षा, मान्यताओं एवं दृष्टिकोण की नयी व्याख्या प्रस्तुत की। हरिऔध की कविताएं समाज को नई दिशा एवं समाज का मार्ग प्रशस्त करती हैं। इनके रचनाएं समाज को जीवटता एवं बुद्धिमता का पाठ पढ़ाती हैं। प्रेमा यादव ने कहा कि पूरे देश में निजामाबाद कस्बा का नाम हरिऔध जी के नाम के कारण जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जिस खड़ी बोली को आज राष्ट्रभाषा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उसके विकास में हरिऔध जी का विशेष योगदान है। भाजपा नेता संतोष गोंड ने कहा कि हरिऔध जी के नाम से निजामाबाद का नाम पूरे देश में जाना जाता है।भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बीरन्द्रनाथ मिश्र ने कहा कि हरिऔध ने हिन्दी भाषा के विकास में बहुत काम किया।और उन्होंने कई भाषाओं में रचनाएं कि है निज़ामाबाद में उनके नाम पर हरिऔध लाइब्रेरी कला भवन एवं पार्क बनवाने कि मांग कियाहै इस अवसर पर जितेन्द्रहरि पांडेय एडवोकेट, बीरेंद्रनाथ मिश्र, शेरबहादुर सिंह, राकेश पाठक,अबुजर आज़मी रंजीत चौहान अमरजीत यादव रमेश यादव नवनीत पाण्डेय नलनिकान्त उपाध्याय लालजी सोनकर आदि शामिल रहे। अन्त में गोष्ठी के संयोजक शाहनवाज खान ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।