घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर छलनी कर दिया। गंभीर अवस्था में भाजपा नेता जीतू चौधरी को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में रुपये को लेनदेन को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। जीतू परिवार के साथ गाजीपुर की जीडी कॉलोनी में रहते थे। परिवार में पत्नी, दो बच्चों के अलावा दो भाई हैं। जीतू मयूर विहार जिले में मंत्री थे। उनका कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी है। परिजनों के अनुसार बुधवार रात जीतू घर पर थे। रात करीब 8 बजे के बाइक सवार दो बदमाश आए और जीतू को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह घर से बाहर निकले, बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। उनके सिर, सीने व हाथ पर गोलियां लगीं। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आरोपियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही।