आजमगढ़: आजादी का अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला का प्रमुख सरिता सिंह ने किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

स्वास्थ्य मेला का आयोजन, फ्री हेल्थ चेकअप कर दी गयीं दवाईयां
मेले में शुगर, उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड की जांच की गयी
आज़मगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव पर शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय सठियांव के परिसर में स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सरिता अरबिंद सिंह ने किया। मेले में मरीजों की स्वास्थ जांच एवं परामर्श सहित शुगर, उच्च रक्तचाप, पैथोलॉजी, कोविड की जांच की गयी। इसके अलावा स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण व वितरण, स्वास्थ्य से जुड़ी हुई इलाज के लिए पंजीकरण का स्टॉल लगाये गये तथा नियमित टीकाकरण भी किया गया। मेले में कुल 1777 मरीज का रजिस्ट्रेशन किया गया।

मरीजों को इलाज कर दवाई दी गयी। जिसमे 77 आयुषमान भारत गोल्डन कार्ड, 210 हेल्थ डिजिटल कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएन तिवारी ने मेला में लगे विभिन्न टेबुल पर अवलोकन किया। सठियांव प्रभारी चिकित्सक अधिकारी डा. ब्रजेश कुमार ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे-मातृ शिशु कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं उनका प्रचार-प्रसार करना है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ संजय कुमार, एडीओ पंचायत सुनील मिश्रा, दिनेश पाल, अलीम अख्तर, अरुण गिरि, एलटी दुर्गेश यदुवंशी, महाप्रधान अजय सिंह, महाप्रधान पृथ्वीपाल सिंह (अमित) रामसिंह, राधेश्याम सिंह, विनय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)