आजमगढ़: एमएलसी चुनाव में निर्दल प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु भारी मतों से जीते
By -Youth India Times
Tuesday, April 12, 2022
0
भाजपा प्रत्याशी को 2813 मतों से दी करारी शिकस्त, सपा की जमानत जप्त आजमगढ़। मऊ-आजमगढ़ स्थानीय प्राधिकरण चुनाव (एमएलसी) चुनाव में भाजपा के बागी और एमएमलसी यशवन्त सिंह के लड़के विक्रांत सिंह रिशु सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराते हुए एकतरफा जीत हासिल की है। विक्रांत सिंह रिशु को कुल 4075 मत प्राप्त हुए, वहीं भाजपा प्रत्याशी अरूणकान्त यादव को 1262 तथा सपा प्रत्याशी राकेश यादव को मात्र 356 मत प्राप्त हुए हैं।