आजमगढ़: प्रयास ने प्रमोद यादव को दिया शिक्षक गौरव सम्मान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ जिले के लालगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव को पूर्वांचल के अग्रणी सामाजिक संगठन प्रयास ने शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया। संगठन की ओर से सम्मानस्वरूप उनको अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही संगठन से जुड़े लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और कहा कि समाज के प्रति ईमानदारीपूर्वक काम करने वाले ऐसे कर्तव्यनिष्ठ लोगों को सम्मानित करके वह लोग खुद अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहे हैं। संगठन के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए शिक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि वह जीवन के शुरूवाती दौर में पत्रकारिता जैसे ईमानदार पेशे से जुड़े रहे। ऐसे में समाज के दुख-दर्द से वह जमीनी स्तर पर वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि जब वह शिक्षक बने तो उनको ऐसा लगा कि ईश्वर ने उनको ऐसे वंचित समाज को शिक्षित करने का जिम्मा सौंपा हैए जिनके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बनने के बाद पहले ही दिन उन्होंने यह संकल्प ले लिया कि गरीब परिवार के इन बच्चों को पढ़ा-लिखाकर किसी काबिल बनायेंगे। जब वह लगन से अपने संकल्प को पूरा करने में जुटे तो लोग उनके साथ जुड़ते चले गये। तमाम लोगों ने मंहगे कान्वेन्ट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर उनके परिषदीय विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन करवा दिया। स्थितियां ऐसी बनी कि अगले ही साल से इतनी अधिक छात्रसंख्या हो गयी कि कमरे कम पड़ गये और उनको नो एडमिशन का बोर्ड लगाना पड़ा। शिक्षक श्री यादव का कहना है कि वह अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ाना तो चाहते हैं मगर कक्ष आदि की कमी की वजह से मजबूर होकर नो एडमिशन का बोर्ड लगाना ही पड़ता है। मौजूदा समय में ही उनके विद्यालय में 437 बच्चे नामांकित हैं। वह इस वर्ष यह संख्या बढ़ाकर 500 के पार कर देंगे। उन्होंने कहा कि संसाधन जुटाने में उनको अपने वेतन का पैसा भी खर्च करना पड़ता है मगर उनके इरादे दृढ़ हैं और वह समाज के वंचितों पर अपना वेतन खर्च करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। सामाजिक संस्था प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि वह लोग वंचित समाज के बीच काम करने के साथ ही हमेशा ऐसे लोगों की तलाश करते रहते हैं जो उन्हीं की तरह से वंचित समाज के लिए काम कर रहा हो। ईमानदारी के साथ इस तरह का काम करने वाले लोगों को वह लोग संस्था की ओर से बराबर सम्मानित भी करते रहते हैं ताकि उनसे प्रेरणा लेकर और भी लोग इस तरह का काम कर सकें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति बेहतर काम करते हुए बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने की उनकी मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)