रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह दहेज हत्या के मामले में आरोपित पिता-पुत्र को भीरा बाजार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। बरदह क्षेत्र के सिसरेड़ी ग्राम निवासी सेंचू सरोज व उसके पिता सुखराम पुत्र रामराज दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे। सोमवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर निकले बरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि दहेज हत्या के मामले में आरोपी पिता-पुत्र भीरा बाजार स्थित मोड़ पर मौजूद हैं। पुलिस द्वारा तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।