आजमगढ़: सड़क हादसे में युवक की मौत, मां व भाई घायल

Youth India Times
By -
0

रिश्तेदार का निधन होने पर शोक व्यक्त कर घर लौटते समय हुई घटना
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव के पास शनिवार की देर रात चारपहिया वाहन और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मृतक की मां व भाई घायल हो गए। घायल मां-बेटे का उपचार अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुखद यह कि लगभग सात वर्ष पूर्व स्कार्पियो पलटने से मृतक के पिता की भी मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार देवगांव थाना क्षेत्र के कटौली बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद शाहिद (28) पुत्र मोहम्मद शकील अपनी मां नजमुन सुफियाना (45) व भाई इस्माइल (12) के साथ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी किसी रिश्तेदार का निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने गया था। मृतक के अंतिम संस्कार के बाद तीनों देर रात बाइक से घर के लिए चल दिए। रात लगभग 12.30 बजे गोमाडीह गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चला रहे शाहिद की मौके पर मौत हो गई। जबकि मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताते हैं कि मृतक शाहिद के पिता मोहम्मद शकील आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। लगभग सात वर्ष पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की रैली में जाते समय स्कार्पियो पलटने से उनकी मौत हो गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)