आज़मगढ़ : भण्डारे के साथ संपन्न हुआ हनुमान मंदिर जिर्णोद्धार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला
आजमगढ़। जिला मुख्यालय से सटे पौराणिक चंद्रमा ऋषि आश्रम पर चैत्रमास की पूर्णिमा को अंजनीपुत्र हनुमानजी के जन्मोत्सव अवसर पर बजरंगबली मंदिर का जिर्णोद्धार कार्यक्रम भण्डारे के साथ संपन्न हुआ।
सिलनी घाट स्थित चन्द्रमा ऋषि के आश्रम पर जीर्ण- शीर्ण हालत में पहुंच चुके हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का संकल्प लेकर नगर के एलवल मुहल्ला निवासी पंडित विशाल उपाध्याय ने मरम्मत कार्य शुरू कराया। कई दिनों तक चले मरम्मत कार्य के पूर्ण होने पर शनिवार को हनुमानजी जनमोत्स्व के अवसर पर वहां पहुंचे एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा के हाथों मंदिर का पट लोगों के दर्शनार्थ समर्पित कर दिया गया। हनुमान मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। देर शाम फूलों से बजरंग बली के श्रृंगार के साथ ही पवनसुत को प्रिय चना और गुड़ का भोग लगाया गया। तत्पश्चात तमसा-सिलनी के संगम पर महाआरती का भी आयोजन किया गया। संध्या आरती के साथ देर रात तक चले भण्डारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा व विजयलक्ष्मी उपाध्याय, अमृत्य उपाध्याय, पूनम तिवारी, अनिल सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रवीण सिंह, संदीप सोनू सिंह, शुभम उपाध्याय, जीवन उपाध्याय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)