आजमगढ़: मुठभेड़ में लूटकाण्ड के आरोपी के पैर में लगी गोली, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Tuesday, April 26, 2022
0
अवैध तमंचा, कारतूस व मोटर सायकिल बरामद, दर्जनों मुकदमें हैं दर्ज आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी की गाड़ी से लूट की घटना में आज अहरौला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अहरौला थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र में हुई गैस एजेंसी की गाड़ी से लूट मामले में संलिप्त एक आरोपी थाना क्षेत्र में जा रहा है। सूचना पर पहंुची पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को रूकने का इशारा किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। पूछताछ में उक्त अभियुक्त रामकृपाल पुत्र आद्या प्रसाद निवासी जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर का निवासी बताया और लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी के ऊपर बारह से अधिक संख्या में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के पास से अवैध तमंचा व कारतूस सहित घटना में लूटे गये आठ हजार रूपये सहित एक मोटर सायकिल बरामद हुई है।