दरोगा की जीप ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर, बेटे की मौत

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज में शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की स्कूटी में नगराम थाने की जीप ने टक्कर मार दी। हादसे में रौनक पांडेय (17) की मौत हो गई। मृतक के पिता अजय पांडेय की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के वक्त मौजूद रहे रौनक के चाचा ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने तेज रफ्तार ट्रक से बचने के दौरान हादसा होने का दावा किया है। वहीं, देर शाम मनी माउंटा कॉम्पलेक्स के पास शव रख कर प्रदर्शन किया गया। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बीच एसडीएम सरोजनीनगर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को 50 हजार आर्थिक मदद दी। प्रदर्शन के कारण यातयात व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी।
सरस्वतीपुरम निवासी अजय पांडेय की मनी माउंटा मार्केट में बर्तन की दुकान है। परिवार में पत्नी शोभा, बेटी पलक, अजीता और बेटा रौनक था। शुक्रवार को अजय बेटे को साथ लेकर मोहनलालगंज स्थित सत्य शिव रिसॉर्ट गए थे। जहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों स्कूटी से लौट रहे थे। उनके साथ भाई संजय पांडेय भी थे। नंदिनी ढाबे के पास पहुंच कर संजय घर जाने के लिए ऑटो करने के लिए रुके थे। वह सड़क पार करके ऑटो तलाश रहे थे। रौनक और अजय स्कूटी के पास खड़े थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)