आजमगढ़: मंदिर परिसर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, आधा दर्जन घायल

Youth India Times
By -
0

दोनों पक्षों से 10 लोगों का हुआ शांति भंग में चालान
समाचार संकलन करने गए पत्रकार के साथ पुलिस ने की बदसलूकी
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली अंतर्गत गुरुटोला मोहल्ले में सोमवार की रात दबंगों ने राम जानकी मंदिर परिसर में घुसकर पुजारी के परिवार पर हमला बोल दिया। इस घटना में परिवार की दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लेकर सभी का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर समाचार संकलन के लिए पहुंचे पत्रकार के साथ बदरका चौकी प्रभारी के साथ रहे आरक्षी द्वारा बदसलूकी की गई।
शहर के गुरुटोला मुहल्ले में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी संजय पांडेय के पुत्र ब्रह्मदयाल पांडेय के विवाहोपरांत नगर के एक धर्मशाला में दो दिन पूर्व बहूभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा किए जा रहे नृत्य की वीडियो कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा बनाए जाने का विरोध करने पर कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मंदिर परिसर में घुसकर पुजारी के परिवार पर हमला बोल दिए। इस घटना में रितेश पांडेय (17) पुत्र श्याम पांडेय, ब्रह्म दयाल पांडेय (34) व रविशंकर पांडेय 29 पुत्रगण संजय पांडेय, हर्ष पांडेय (18) पुत्र राम पांडेय, गीता पांडेय (45) पत्नी संजय पांडेय तथा नेहा पांडेय (28) पत्नी ब्रह्मदयाल पांडेय घायल हो गए। दूसरे पक्ष से भी एक महिला सहित दो लोग घायल हुए। घटना की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मदद से घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर समाचार संकलन के लिए गए एक दैनिक समाचार के संवाददाता के साथ बदरका पुलिस चौकी प्रभारी के हमराही आरक्षी ने बात का बतंगड़ बनाने का आरोप लगाते हुए बदसलूकी की। पुलिस द्वारा किए गए अशोभनीय कृत्य से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)